ind vs nz dream11 prediction and pitch report in hindi; 22 अक्टूबर रविवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21 वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी की प्वाइंट टेबल में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम में शीर्ष पर हैं। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। लेकिन अब वह घड़ी सामने आ चुकी हैं जब इन दोनों में से किसी एक टीम को मुकाबला हारना पड़ेगा।
IND vs NZ ICC World Cup 2023 Match 5 details
Match: IND vs NZ ICC World Cup 2023 Match 21
Date: 22th October, 2023
Time: 2:00 P.M. IST
stadium: धर्मशाला स्टेडियम
IND vs NZ ICC World Cup 2023 Match 5: H2H
भारत और न्यूजीलैंड की ओर से आपस में खेले गए मुकाबलों में भारत ने 58 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। एक मुकाबला टाई हुआ है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की 2003 के बाद आईसीसी के किसी भी इवेंट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराने में हमेशा विफल रही हैं। यानी कि 2003 के बाद अभी तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी ICC का मुकाबला नहीं जीत पाई है।
IND vs NZ Dream11 Prediction,playing 11 for world cup 2023
India Possible XI
NZ Possible XI
IND vs NZ ICC World Cup 2023 Match 5 weather report
IND VS NZ मैच के दौरान बारिश आने की संभावना न के बराबर हैं, हालांकि ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
IND vs NZ ICC World Cup 2023 Match 5 Pitch Report
धर्मशाला की बाउंड्री थोड़ी छोटी होती है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को यहां पर काफी मदद मिलती हैं। आप तेज गेंदबाजों को भी यहां पर चुन सकते हैं क्योंकि मैदान में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा बाउंस मिलता है ।
Total Match Played: 7
Batting First Won: 3
Batting Second Won: 4
Tie: 0
Where can I watch IND vs NZ live?
अगर आप भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला टीवी पर देखते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं अगर आप मोबाइल पर देखना पसंद करते हैं तो आप disney+ हॉटस्टार के मोबाइल App पर देख सकते है.
Dharamshala Stadium Average score:
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का औसत स्कोर 300 से लेकर 320 के बीच में रहता है।
What is the lowest score in Dharamshala Stadium?
इस मैदान का सबसे न्यूनतम स्कोर 112 है जो कि इंडिया और श्रीलंका के बीच दिसंबर 2017 में खेले गए मुकाबले में बना था। इस ममैच में इंडिया की ओर से एमएस धोनी ने सर्वाधिक 65 रन बनाए थे।
IND vs NZ ICC World Cup 2023 Match 5 Injury news :
BCCI ने यह कंफर्म कर दिया है की हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। वह पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ जो मैच खेला गया था, उस दौरान चोटिल हुए थे। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे।
IND vs NZ ICC World Cup 2023 Match 5 Dream11 Prediction Today Match Probable Winnng team :
वर्ल्ड कप 2023 को देखा जाए तो अब तक दोनों ही टीम में बराबरी के लेवल पर हैं। लेकिन 2003 के बाद आईसीसी के किसी भी मुकाबले में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं जीत पाई हैं , और अब ये कड़ी टूटते हुए नजर आ रही है । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छे फॉर्म में है , बुमराह शानदार फॉर्म में है , विराट और राहुल की बल्लेबाजी भी शानदार है ।
world 2023 में इंडिया के आगामी मुकाबले
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स
Leave a Reply